अगर आप हिंदी में ब्लॉगिंग करके पैसे कमाना चाहते हो तो यह बात जान लेनी चाहिए कि इस तरह से पैसे कमाना बहुत आसान नहीं है। अभी हिंदी में लोग सर्च कम करते हैं। अभी इंटरनेट में सर्च का प्रयोग ज्यादातर वे लोग करते हैं जो इंग्लिश की थोड़ी बहुत जानकारी रखते हैं। जिन्हें थोड़ी बहुत भी इंग्लिश आती है वह इंग्लिश में सर्च करना ज्यादा पसंद करते हैं, इसकी वजह से हिंदी वेबसाइट को विज़िट कम मिलता है। विजिटर कम होने की वजह से इनकम कम होता है। अगर आप गूगल एडसेंस (google adsense) का इस्तेमाल हिंदी वेबसाइट में कर रहे हैं तो हर क्लिक से होने वाली कमाई भी इंग्लिश वेबसाइट की तुलना में कम होती है,इसलिए वेबसाइट से कमाई और भी कम होगी।
यदि आप सचमुच में हिंदी ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको बहुत ज्यादा लिखना पड़ेगा और दूसरा इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि इस तरह का सर्च वे लोग कर रहे हैं जिसे हिंदी में ही जानकारी चाहिए जैसे बहुत सारे बच्चे हिंदी निबंध सर्च करते हैं तो जाहिर सी बात है कि इसमें हिंदी वेबसाइट ही चलेगी। कुछ वेबसाइट जिसमे हेल्थ, स्वास्थ्य या घरूले नुस्खे से संबंधित पोस्ट हिंदी में दिए हों, वे वेबसाइट काफी चलती है क्योंकि अगर लोग बीमार पड़ते हैं या किसी बीमारी के बारे में जानना चाहते हैं और उन्हें इंग्लिश नहीं आती है तो मजबूरन उन्हें हिंदी में सर्च करना पड़ेगा तो इस तरह की वेबसाइट हिंदी में काफी चलती है। लेकिन समस्या यह है कि इस तरह के हिंदी ब्लॉग पहले से ही बहुत है। कोई अगर सोचे कि वह जॉब पोर्टल (जॉब से सम्बंधित ब्लॉग) हिंदी में बनाये तो वह वेबसाइट के ज्यादा चलने की उम्मीद काम है क्योंकि जॉब की सर्च करने वाला व्यक्ति थोड़ा बहुत पढ़ लिखा होता ही है, उसे अंग्रेजी में सर्च करना ज्यादा फायदेमंद लगेगा।
हिंदी वेबसाइट से पैसे तभी कमाए जा सकते हैं, जब आप अपने हिंदी ब्लॉग पर काफी मेहनत करें।